Ad
पाकिस्तान के लिए हाल के वर्षों में सबसे बड़ी सफलता लेग स्पिनर यासिर शाह का मैच विजयी खिलाड़ी के रूप में उभरना रही, विशेषतौर पर टेस्ट मैचों में। हालांकि उन्हें वन-डे क्रिकेट का भी किफायती गेंदबाज माना जाता है। चयनकर्ता भविष्य की सोचते हुए यासिर शाह को खिलाड़ी और सीमित ओवरों का कप्तान बनाकर बड़ा ब्रेक दे सकते हैं। शाह भी इस मौके को दोनों हाथों से भुनाने की जुगत में होंगे। यासिर शाह फिलहाल लाल और सफेद गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और निश्चित ही चयनकर्ता जब कप्तान का चुनाव करेंगे तो वह जरुर इस गेंदबाज के बारे में विचार करेंगे। यासिर शाह मैच विजयी खिलाड़ी हैं और वह टीम में भी जीत की आदत डालने के लिए बेक़रार होंगे।
Edited by Staff Editor