एमएस धोनी की तुलना में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ी

मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज, मोहम्मद शमी जिन्होंने 2013 में धोनी की कप्तानी में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी, उन्होंने विराट कोहली के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया है। शमी ने धोनी की कप्तानी में 10 टेस्ट खेले और 36.63 की औसत से 38 विकेट लिए हैं और उन्हें 59.5 की स्ट्राइक रेट से रन पड़े हैं जबकि कोहली की कप्तानी में खेले 20 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24.83 औसत से 72 विकेट लिए हैं और उन्हें सिर्फ 46.8 की स्ट्राइक रेट से रन पड़े हैं। दरअसल, अब शमी ने नई और पुरानी गेंद दोनों के साथ अपनी स्विंग पर बेहतर नियंत्रण विकसित कर लिया है। इस साल की शुरुआत में जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी लाइन-अप को अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाज़ी से तहस-नहस कर दिया था। इसके अलावा टेस्ट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, शमी इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत के बेहद अहम खिलाड़ी होंगे।