2011 में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियन विटोरी रॉयल चैलेंजर टीम का हिस्सा बने। साथ ही इसी सीजन में उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई। आरसीबी के साथ दो सीजन खेलने के बाद 2014 में विटोरी को टीम का हेड कोच बनाया गया। विराट कोहली टीम के कप्तान बने और आरसीबी उस सीजन में 7वें नंबर पर रही। हालांकि इसके बाद अगले सीजन में आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। जहां प्लेऑफ मुकाबले में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पडा, लेकिन ये वो साल था जब विटोरी ने कोहली के साथ मिलकर बेंगलौर की टीम को पूरी तरह से बदल दिया। विटोरी ने बतौर कोच बैंगलोर की टीम में ऐसा जोश भरा कि 2016 सीजन में आरसीबी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 2016 आईपीएल में बैंगलोर की टीम दूसरे नंबर पर रही। फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार सामना करना पड़ा।