जब आईपीएल शुरू हुआ था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि जैक्स कैलिस को टी 20 फॉर्मेट में जगह मिलेगी। आलोचक कुछ हदतक पहले सीजन में सही भी साबित हुए, जब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्हें काफी संघर्ष करना पडा।
हालांकि इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने अपने खेल में सुधार किया और 2011 में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। 2012 आईपीएल फाइनल में कैलिस ने कोलकाता के लिए अहम पारी खेली। उन्होंने फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली और कोलकाता को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया।
इसके बाद 2015 में जैक कैलिस ट्रेवर बेलिस की जगह कोलकाता के कोच नियुक्त किए गए। बेलिस पिछले 4 सालों ने कोलकाता के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे।
कैलिस साल 2011 से खिलाड़ी के रूप में केकेआर से जुड़े रहे और उसके बाद बल्लेबाजी सलाहकार और मेंटर बने। कैलिस ने 2012 और 2014 में टीम को दो आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।