ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे। इसके बाद 2013 में उन्होंने मुंबई इंडियंस का हाथ थामा। पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत की। हालांकि सचिन और पोंटिंग को जोड़ी मुंबई इंडियंस को जमी नहीं और दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम के टॉप ऑर्डर को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। जिसके बाद पोंटिंग की जगह टॉप ऑर्डर में ड्वेन स्मिथ पर भरोसा दिखाया गया। ड्वेन स्मिथ अपने प्रदर्शन के दमपर इस भरोसे पर खरे भी उतरे। इसके बाद 2014 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद जॉन राइट को हटाकर रिकी पोंटिंग को 2015 आईपीएल सीजन के लिए टीम का हेड कोच बनाया गया। 2015 आईपीएल सीजन में एक समय शुरुआती मुकाबलों में हार के बाद मुंबई की टीम ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी, जहां से उसे नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर मैच में जीत दर्ज करनी थी। ऐसे में पोंटिंग ने खिलाड़ियों में वो जज्बा भरा जिनकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी और इसके बाद मुंबई की टीम ने लगातार ना सिर्फ 10 मैच जीतकर ना सिर्फ नॉकआउट में जगह बनाई बल्कि मुंबई आईपीएल चैंपियन भी बनी। खासकर रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को एक बेहतर कप्तान बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि पिछले साल पोंटिंग को हटाकर महेला जयवर्धने को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था।