ख़िताबी जीत के लिए IPL 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शामिल करने चाहिए ये 5 विदेशी खिलाड़ी

साल 2018 का इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के न तो बल्लेबाजों ने रन बरसाए और न ही गेंदबाजों ने विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की। कुल मिलाकर विराट कोहली की कप्तानी में पूरी टीम आईपीएल 2018 में फिसड्डी साबित हुई।

आईपीएल 2018 में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मैचों में से 6 में जीत हासिल की तो वहीं आठ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।

हालांकि अब आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वापसी करनी होगी। इसके लिए टीम को कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा तो कई नए खिलाड़ियों पर बोली भी लगानी होगी। आइए यहां जानते हैं उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगले सीजन में आरसीबी को अपनी टीम में शामिल कर लेना चाहिए।

#5 जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ सालों में उभरकर सामने आए हैं। उन्होंने अपनी तेज आक्रामक शैली से काफी प्रभावित किया है। जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टीम का अब एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं।

हालांकि साल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में जॉनी बेयरस्टो को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और वो बिना बिके ही रह गए थे। उनकी बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये थी। लेकिन इंग्लैंड के लिए अपनी वर्तमान खेल के लिहाज से उन्हें अगले साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जरिए जरूर खरीद लिया जाना चाहिए।

#4 जेम्स फ़ॉक्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉक्नर सधे हुए खिलाड़ियों में एक हैं और वर्तमान में फॉर्म में हैं। गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में काम में आते हैं। जेम्स फॉकनर निचले क्रम में आकर शानदार शॉट्स खेलने में माहिर हैं।

जेम्स फॉक्नर ने अपने आईपीएल करियर में 21 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 59 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगले सीजन में जेम्स फॉकनर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर दांव लगाना चाहिए।

#3 मोइसेस हेनरिक्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2018 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की प्रतिभा के अलावा एक बेहतर ऑलराउंडर के लिए भी जूझता रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कोई खास ऑलराउंडर नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मोईन अली आईपीएल 2018 में इस रोल के लिहाज से खरे नहीं उतर पाए। कई मौकों पर तो मोईन अली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी टीम ने आगे कर दिया। ऐसे में उनकी भूमिका ही स्पष्ट नहीं हो पाई।

मोइसेस हेनरिक्स हाल में काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा और सिडनी सिक्स के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। मोइसेस हेनरिक्स के पास गेंदबाजी की शानदार क्षमता मौजूद है। मैदान पर जब उन्हें गेंद थमाई जाती है तो वो रहस्यमयी तरीके से विकेट हासिल कर ही लेते हैं।

आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगर अपनी टीम में निखार लेकर आना है तो मोइसेस हेनरिक्स को जरूर अपनी टीम में आरसीबी को शामिल करना चाहिए। मोइसेस हेनरिक्स के टीम में होने से एबी डी विलियर्स और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों से काफी हद तक दबाव कम होगा और बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी मोइसेस कमाल दिखा पाएंगे।

#2 डेल स्टेन

डेल स्टेन अगर फिट हों तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे घातक गेंदबाज के तौर पर सामने आते हैं। स्टेन की नई गेंद को तेज रफ्तार स्विंग कराने की क्षमता शानदार है। यही नहीं, डेल स्टेन डेथ ओवरों में बेहतरीन यॉर्कर से बल्लेबाजों को तहस नहस करने के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि यह काफी चौंकाने वाली बात रही कि साल 2018 की आईपीएल नीलामी में स्टेन को किसी ने नहीं खरीदा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले से ही एक बेहतरीन गेंदबाज की कमी से परेशानी में घिरी हुई है। ऐसे में डेल स्टेन के टीम में आ जाने से यह परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन के पास आईपीएल में एक अच्छा रिकॉर्ड भी मौजूद है। ऐसे में आरसीबी को उनकी गेंदबाजी अनुभव का फायदा जरूर उठाना चाहिए।

#1 जो रूट

वर्तमान में जो रूट क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। हालांकि जो रूट आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में बिना बिके ही रह गए थे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास जो रूट जैसा भी बेहतरीन विकल्प मौजूद है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य क्रम में जो रूट एक अच्छी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। साल 2018 के आईपीएल सीजन में यह काफी बार देखा गया कि आरसीबी की टीम में कप्तान विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम ही मानों ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती। लेकिन अगले सीजन में अगर जो रूट को आरसीबी अपनी टीम में शामिल करती है तो मध्य क्रम में टीम को जरूर मजबूती मिलेगी। जो रूट की टी20 क्रिकेट में औसत 39 और स्ट्राइक रेट 128 है। वहीं जो रूट स्पिन और तेज गेंदबाजी का डटकर सामने करते हैं।

लेखक: प्रथिक आर

अनुवादक: हिमांशु कोठारी