#3 मोइसेस हेनरिक्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2018 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की प्रतिभा के अलावा एक बेहतर ऑलराउंडर के लिए भी जूझता रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कोई खास ऑलराउंडर नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मोईन अली आईपीएल 2018 में इस रोल के लिहाज से खरे नहीं उतर पाए। कई मौकों पर तो मोईन अली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी टीम ने आगे कर दिया। ऐसे में उनकी भूमिका ही स्पष्ट नहीं हो पाई।
मोइसेस हेनरिक्स हाल में काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा और सिडनी सिक्स के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। मोइसेस हेनरिक्स के पास गेंदबाजी की शानदार क्षमता मौजूद है। मैदान पर जब उन्हें गेंद थमाई जाती है तो वो रहस्यमयी तरीके से विकेट हासिल कर ही लेते हैं।
आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगर अपनी टीम में निखार लेकर आना है तो मोइसेस हेनरिक्स को जरूर अपनी टीम में आरसीबी को शामिल करना चाहिए। मोइसेस हेनरिक्स के टीम में होने से एबी डी विलियर्स और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों से काफी हद तक दबाव कम होगा और बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी मोइसेस कमाल दिखा पाएंगे।