#1 जो रूट
वर्तमान में जो रूट क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। हालांकि जो रूट आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में बिना बिके ही रह गए थे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास जो रूट जैसा भी बेहतरीन विकल्प मौजूद है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य क्रम में जो रूट एक अच्छी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। साल 2018 के आईपीएल सीजन में यह काफी बार देखा गया कि आरसीबी की टीम में कप्तान विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम ही मानों ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती। लेकिन अगले सीजन में अगर जो रूट को आरसीबी अपनी टीम में शामिल करती है तो मध्य क्रम में टीम को जरूर मजबूती मिलेगी। जो रूट की टी20 क्रिकेट में औसत 39 और स्ट्राइक रेट 128 है। वहीं जो रूट स्पिन और तेज गेंदबाजी का डटकर सामने करते हैं।
लेखक: प्रथिक आर
अनुवादक: हिमांशु कोठारी