#4 मिचेल स्टार्क
दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 9.4 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। चोट की वह पूरे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी स्टार्क फिट हैं और लगातार मैच खेल रहे हैं।
इसके बाद भी केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आईपीएल में स्टार्क का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके साथ ही इस साल आईपीएल भारत से बाहर होगा और अगर दक्षिण अफ्रीका में हुआ तो स्टार्क काफी उपयोगी साबित हो सकते थे।
#3 ब्रेंडन मैकुलम
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकुलम को रिलीज कर दिया है। मैकुलम को आरसीबी की टीम ने पिछली नीलामी में 3.60 करोड़ रूपये देकर खरीदा था। टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाजों के होने की वजह से उन्हें सिर्फ 6 मैच ही खेलने का मौका मिला। आरसीबी पहले ही क्विंटन डीकॉक को रिलीज कर चुकी है। ऐसे में मैकुलम का रिलीज होना सभी की समझ से परे है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे