क्या अब टीम इंडिया को 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अश्विन का विकल्प ढूंढने की जरूरत है?
Advertisement
वैसे तो टेस्ट रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा नंबर 1 पायदान पर हैं, लेकिन टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। वहीं दूसरी ओर, एकदिवसीय टीम में इस 30 वर्षीय खिलाड़ी की जगह के संबंध में ऐसा नहीं कहा जा सकता। आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के अंतिम चरण में अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा जरूर रहे, लेकिन शुरुआती मुकाबलों में उन्हें जगह नहीं दी गई। इससे स्पष्ट है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में इस खिलाड़ी की जगह टेस्ट क्रिकेट जैसी स्थाई नहीं है।
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, अश्विन एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। आंकड़ों के मुताबिक, 2016 की शुरुआत से अश्विन ने अभी तक एक दर्जन से भी कम एकदिवसीय मैच खेले हैं और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वनडे टीम में उनकी जगह खतरे में है।
अश्विन के विकल्प के तौर पर खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो वनडे टीम में अपनी जगह के इंतजार में हैं। इस वजह से 2019 विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया के पास अश्विन के कई विकल्प हैं और समय रहते एक बेहतर खिलाड़ी को तैयार किया जा सकता है।
2019 विश्व कप में ये खिलाड़ी ले सकते हैं अश्विन की जगहः
युजवेंद्र चहल
हालांकि, इस बाएं हाथ के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने बहुत कम एकदिवसीय मैचों में ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन टी-20 में उनके नाम पर किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है और वह एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने टी20 में एक ही मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। आईपीएल मैचों में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद चहल अभी तक वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
चहल के पास फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A के मैचौं में कुल जितने विकेट हैं, लगभग उतने ही विकेट उनके नाम पर टी20 मैचों में है। इससे यह जाहिर होता है कि वह एकदिवसीय मैचों से ज्यादा टी-20 मैचों के लिए उपयुक्त हैं। हालांकि, हालिया बल्लेबाज लेग स्पिनरों को बेहतर ढंग से नहीं खेल पाते और इस वजह से उन्हें वनडे टीम में जगह दी जा सकती है।
टी20 टीम में भी अश्विन हाशिए पर हैं और ऐसे में वनडे टीम में चहल को मौका मिलने में अब देर नहीं। साथ ही, चहल भी इस मौके को भुनाने की पूरी तैयार में होंगे और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि 2019 विश्व कप में वह टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकें।