फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 से भी कम का इकॉनमी रेट, खाते में 300 विकेट, 4.21 के इकॉनमी रेट के साथ 100 से ज्यादा लिस्ट A विकेट और टी20 क्रिकेट में 7 से भी कम का औसत रखने वाले और अपनी स्टॉक डिलिवरी के लिए लोकप्रिय बाएँ हाथ के इस शानदार स्पिनर को अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह न मिलना आश्चर्यजनक है। हालांकि, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने यह दर्शाया है कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन, आईपीएल के एक या दो सीजन में अच्छे प्रदर्शन से अधिक महत्व रखता है। अगर शाहबाज़ नदीम घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा पाते हैं, तो यह सिर्फ समय पर निर्भर करता है कि कब उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाता है। शाहबाज अनुभवी जरूर हैं, लेकिन वह अभी महज 27 वर्षीय हैं और ऐसे में उनके पास पर्याप्त समय है। धीमी पिचों पर भी शाहबाज़ सधी हुई गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और वह ऐसी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं।