यह तथ्य भी गौरतलब है कि कुलदीप के टीम इंडिया में शामिल होने से एक ऐसा फैक्टर जुड़ता है, जो बाकी किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के पास नहीं है और यह वजह अपने आप में पर्याप्त है कि उन्हें जल्द ही एकदिवसीय टीम इंडिया का नियमित हिस्सा बना लिया जाए। लेग स्पिनर्स फिलहाल ट्रेंड में हैं और ऐसे में चाइनामैन बॉलर को टीम में शामिल करना बेहतर फैसला होगा। जिनमें से बहुत कम ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जो लीडिंग स्पिनर बनने का माद्दा रखते हों। सपाट पिचें, जो गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं होती, वहां पर भी कुलदीप अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में फिलहाल बहुत कम बल्लेबाज ऐसे हैं, जो उन्हें सहजता से खेल सकते हैं। साथ ही, बल्ले के साथ भी यादव असहज नहीं है और इसका मतलब है कि वह टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।