5 प्रमुख खिलाड़ी जिन्होंने 2016 में क्रिकेट से लिया संन्यास

jim1234-1483373346-800

साल 2016 में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल को अलविदा कहा। कुछ का करियर बहुत ही शानदार रहा तो कुछ ऐसे भी है जिन्हें कुछ ही दिनों में खेल से दूर हो जाने का फ़ैसला लेना पड़े। आइये डालते है एक नज़र कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने 2016 में संन्यास ले लिया: # 5 जेम्स टेलर 2016 के सबसे बुरी किस्सों में से एक किस्सा, जेम्स टेलर का बेहतरीन करियर अचानक से रूक गया। अप्रैल में जेम्स को किसी गंभीर दिल की बीमारी से जूझना पड़ा। हालांकि अभी उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। इस बीमारी वजह से 7 टेस्ट मैच और 27 एक दिवसीय मैच खेलने के बाद टेलर को अपना क्रिकेट करियर छोड़ना पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में हुए 2015 के T20 विश्व कप में जेम्स टेलर इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा 2016 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर के दौरान भी वह अपनी टीम का हिस्सा रहे। आशा करते हैं जेम्स टेलर बीमारी से ठीक होने के बाद अपनी ज़िंदगी की अगली पारी जैसी चाहते है उसमें वह सफल हो। # 4 लक्ष्मीपति बालाजी bala12-1483373390-800 भारत के तेज़ गेंदबाज़ों में से एक लक्ष्मीपति बालाजी ने 2016 में 16 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। बालाजी 2012 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा था। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए एक रोमांचक मैच में, जहां दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, बालाजी ने मोर्न मॉर्केल को आउट कर टीम इंडिया को एक रन की रोचक जीत दिलाई। बालाजी 2004 में पाकिस्तान दौरे के समय ख़ूब चमके। बालाजी और इरफ़ान पठान के तेज़ गेंदबाज़ी की जुग़लबंदी ने भारत को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज़ अपने नाम करने में अहम रोल निभाया। संन्यास लेने के बाद बालाजी रणजी मैचों के लिए तमिलनाडु टीम के मेंटर है। ग़ौरतलब है कि तमिलनाडु मुंबई के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल खेल रही है। # 3 तिलकरत्ने दिलशान dily112-1483373456-800 क्रिकेट के तीनों रूपों में अपने शानदार खेल से नाम कमा चुके दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक तिलकरत्ने दिलशान ने अपने देश की ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने के हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 17 साल के बेहतरीन क्रिकेट करियर में दिलशान ने कई उंचाइयों को छुआ। दिलशान को क्रिकेट में दिलस्कूप शॉट इज़ात करने लिए भी जाना जाता है। दिलशान 2014 में T20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकन टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा 2009 और 2011 T20 विश्व कप और 2011 विश्व कप के फ़ाइनल तक श्रीलंका की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शुरूआती दिनों में मध्यम क्रम में खेलने वाले दिलशान ने बेहतरीन खेल के बदौलत टीम के एक भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में ख़ुद को स्थापित किया। #2 शेन वॉटसन srw33-1483373480-800 14 साल के लंबे और शानदार करियर के बाद भारत में पिछले T20 विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 34 साल के वॉटसन को, जिन्होंने 2015 में एशेज़ सीरीज़ के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, अपने घरेलु मैदान पर भारत के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ खेलने के लिए फिर से बुलाया गया और सिडनी में हुए इस मैच में वॉट्सन ने शानदार शतक बनाया। हालांकि विराट कोहली के शानदार खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को इस मैच से हाथ धोना पड़ा लेकिन वॉटसन ने अंत में महत्वपूर्ण नाबाद 18 रन बनाए और इसके अलावा एक अहम विकेट भी लिया। # 1 ब्रेंडन मैकलम baz-1483373515-800 2016 के शुरुआत में ही न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज़ खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को एक शानदार और आकर्षक तरीके से अलविदा कहा। क्राइस्टचर्च के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैकलम ने सिर्फ 54 बॉल पर आक्रामक सैंकड़ा ठोंककर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया ख़िलाफ़ ही खेलते हुए मैकलम ने एकदिवसीय से भी संन्यास लिया। वॉटसन की तरह ही मैकलम भी दुनियाभर में कई T20 टूर्नामेंट्स खेलते है और अभी भी शानदार और रोमांचक बल्लेबाज़ी करते हैं।