Ad
क्रिकेट के बेहतरीन आलराउंडरों में से एक जैक्स कैलिस दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के चट्टान माने जाते थे। वह बड़े प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी थे ही साथ ही वह वनडे में काफी सफल रहे थे। वास्तव में कैलिस ने वनडे में 11,500 रन और 250 विकेट लिए थे। वह इस फॉर्मेट के सबसे सफल आलराउंडर थे। शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करना और टीम के लिए जरुरी समय पर विकेट निकालना, कैलिस को बखूबी आता था। उनके आलोचक उनकी आलोचना उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को मानते थे। क्योंकि इस वजह से उनकी टीम हार जाती थी। कालिस ने 328 मैचों में 44.273 के औसत से 11,579 रन और 30 के औसत से 273 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह एक मात्र गैर एशियाई खिलाड़ी हैं।
Edited by Staff Editor