Ad
दो दशक तक क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले सनथ जयसूर्या ने वह कारनामा कर दिखाया जो बाकी क्रिकेटर नहीं कर पाए। अपने करियर के पहले दशक में वह बतौर गेंदबाज़ ज्यादा प्रभावी थे। लेकिन उनके करियर का अंत एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर हुआ। उन्होंने कई बार अपने करियर में आलोचकों को गलत साबित करके वापसी की है। उन्होंने खुद को एक गेंदबाज़ से बदलकर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ बना डाला। जिसने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह रन भी बनाते थे और विकेट भी लेते थे। 445 मैचों में जयसूर्या ने 13,430 रन और 323 विकेट लिए थे। जयसूर्या से ज्यादा सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने रन बनाये थे। जबकि वह ऐसे के मात्र खिलाड़ी जिन्होंने 13 हजार के करीब रन और 300 से अधिक विकेट लिए हैं।
Edited by Staff Editor