बल्लेबाजी ऑलराउंडर एसेला गुणारत्ने को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह अपनी उंगली में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा, अब इस खिलाड़ी लगभग 2 महीने तक खेल से दूर रहना होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट की दूसरी पारी में 31 वर्षीय खिलाड़ी ने नाबाद 80 रन बनाकर श्रीलंका को चार विकेट से जीत दिलायी थी और उन्हें इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। मध्यक्रम के बल्लेबाज को अपनी उंगली को चोट के ऑपरेशन के लिए कोलम्बो पहुंचाया गया। लाहिरू कुमार की गेंद पर शिखर धवन का कैच पकड़ने के कोशिश के चलते एसेला चोट का शिकार हुए हालांकि वह कैच नहीं पकड़ पाए। कैच छूटने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शतक बनाने में सफल रहा था। एसेला ने अक्टूबर 2016 में अपना डेब्यू किया और अबतक 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 455 रन बनाएं हैं और 3 विकेट भी चटकाए हैं।