प्रसाद के अनुभव और उपलब्धियों के कारण वह संकट के समय श्रीलंका के लिए उपयोगी हो सकते थे। 2015 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेलते हुए अपने कंधे में चोट लग गयी थी। जिसके बाद से अभी तक वह पूरी तरह फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी जिसने 25 टेस्ट मैच में 35.97 की औसत से 75 विकेट चटकाए हैं, जो बॉल को दोनों ही तरफ स्विंग कराने में महारत हासिल किए हुए हैं। उनकी निरंतर अनुपस्थिति श्रीलंका के लिए एक महत्वपूर्ण झटका रही है। प्रसाद वर्ष 2015 से टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज थे, जिसके दौरान उन्होंने 24.95 के औसत से 41 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor