IPL 2017: 5 खिलाड़ी जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को इस नीलामी में खरीदना चाहिए

2016 में सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता। कप्तान डेविड वॉर्नर और खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के दम पर हैदराबाद ने सभी टीमों की पीछे छोड़ दिया। हालांकि शुरुआत में लोगों ने उन्हें ज्यादा मजबूत टीम नहीं माना था लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का कारवां बढ़ता गया सनराइजर्स की टीम सबके दिलों पर छाती गई। ऊपरी क्रम में टीम के पास जहां शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के रुप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है तो वहीं मध्यक्रम में युवराज सिंह, केन विलियम्सन और मोइजिज हेनरिक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। ये बल्लेबाज किसी भी हालात के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं जरुरत पड़ने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं सनराइजर्स की गेंदबाजी को अगर देखा जाए तो आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस रखने की क्षमता रखती है। इस बार की नीलामी में सनराइजर्स अपनी कुछ कमियों को जरुर पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि केन विलियम्सन बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर टी-20 में उन पर कभी-कभी सवाल उठते रहें हैं। वहीं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को रिलीज करने के बाद हैदराबाद को एक लेग स्पिनर की जरुरत है। आइए आपको बताते हैं वे कौन से 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनको हैदराबाद अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। 5. ईश सोढ़ी (बेस प्राइज-30 लाख) is-1487424464-800 आईपीएल में जीत हासिल करने के लिए एक विकेटटेकिंग लेग स्पिनर का होना बेहद जरुरी है। हर टीम कोई ना कोई स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर जरुर है। कर्ण शर्मा को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स इस बार की नीलामी में इस गैप को पूरा करने की कोशिश जरुर करेगी। 30 लाख की बेस प्राइज के साथ ईश सोढ़ी सनराइजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले महीने ही बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए ईश सोढ़ी ने एक मैच में 6 विकेट चटकाए थे। सोढ़ी गुगली काफी अच्छी डालते हैं और पॉवरप्ले के ओवरों में काफी खतरनाक साबित होते हैं। हैदराबाद की टीम में बस एक लेग स्पिनर की कमी है और ईश सोढ़ी इस कमी को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं। सोढ़ी का टी-20 करियर

मैच विकेट्स औसत इकॉनामी रेट बेस्ट प्रदर्शन
55 60 21.96 7.14 6/11

4. नाथन कुल्टर-नाइल (बेस प्राइज 100 लाख) ncn-1487424666-800

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट कभी भी अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए। बोल्ट काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शायद यही वजह रही कि सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया इसलिए टीम को अब उनकी जगह भरने के लिए एक तेज गेंदबाज की जरुरत है।
इन हालात में ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन कुल्टर-नाइल हैदराबाद के लिए एकदम परफेक्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। हालांकि उनका बेस प्राइज ज्यादा है फिर भी हैदराबाद के पास 2 करोड़ से भी ज्यादा खर्च करने के लिए है ऐसे में वो उनके लिए इतना खर्च कर सकते हैं। कुल्टर-नाइल के टीम में होने से टीम की तेज गेंदबाजी में गहराई आएगी और कोई गेंदबाज अगर चोटिल हो जाता है तो हैदराबाद को उसकी कमी नहीं खलेगी।
आईपीएल में नाथन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे।
कुल्टर-नाइल का आईपीएल करियर
मैच विकेट औसत इकॉनामी रेट बेस्ट प्रदर्शन
18 21 23.38 7.49 4/20
3. इशांक जग्गी (बेस प्राइज-10 लाख) ij-1487424825-800

इशांक जग्गी उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि इस बार की नीलामी में उन्हें काफी ज्यादा तवज्जो मिले। झारखंड के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह रही कि उन्हें आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया। ईस्ट जोन की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इशांक जग्गी ने काफी रन बनाए थे। इसी फॉर्म को वो आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं। सनराइजर्स की टीम में वो केन विलियम्सन की जगह ले सकते हैं। हाल के मैचों में उन्होंने दिखाया कि फटाफट क्रिकेट में वो तेजी से रन बना सकते हैं। इसलिए इशांक सनराइजर्स की टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं। इशांक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए और भी टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। ऐसे में उन पर ज्यादा पैसा भी खर्च हो सकता है लेकिन वो इसके लायक हैं। इशांक जग्गी का टी-20 करियर

मैच रन औसत स्ट्राइक रेट उच्चतम स्कोर
52 1289 32.22 117.6 108*
2. आदित्य तारे (बेस प्राइज-20 लाख) MUMBAI, INDIA - MARCH 13: Aditya Tare of Mumbai hits a four during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between the Mumbai Indians and Rajasthan Royals played at the Brabourne Stadium on March 13, 2010 in Mumbai, India. (Photo by Matthew Lewis-IPL 2010/IPL via Getty Images)

मुंबई के इस प्रतिभावान बल्लेबाज को आईपीएल मैचों का काफी अनुभव है। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स की टीम में ही थे। ऐसे में रिलीज करने के बाद फिर से उन्हें खरीदना थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन इस बार सनराइजर्स की टीम को उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। पिछली बार की नीलामी में उन पर 1.2 करोड़ की बोली लगी थी, लेकिन इस बार इसकी संभावना कम ही है। वैसे भी सनराइजर्स को नमन ओझा के कवर के रुप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए और तारे उनकी इसी कमी को पूरा कर सकते हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था लेकिन इससे पहले बल्लेबाजी में वो बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं। तारे का आईपीएल करियर

मैच रन औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट स्कोर
32 321 15.28 128.4 59
1.सीन एबॉट (बेस प्राइज-30 लाख) sa-1487425089-800

ऑस्ट्रेलिया का ये बॉलिंग ऑलराउंडर सनराइजर्स के लिए एकदम परफेक्ट खिलाड़ी हो सकता है। एबॉट के टीम में आ जाने से हैदाबाद की टीम में और गहराई आ जाएगी। पिछला सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था। लेकिन पिछले सीजन में उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिससे उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। बिग बैश लीग के इस सीजन में उन्होंने 20 विकेट चटकाए और अभी वो अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं सीन एबॉट बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं निचले क्रम में वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। एबॉट का टी-20 करियर

मैच विकेट औसत इकॉनामी रेट बेस्ट प्रदर्शन
54 56 24.25 8.80 5/16

लेखक- कौशल राज अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications