2016 में सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता। कप्तान डेविड वॉर्नर और खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के दम पर हैदराबाद ने सभी टीमों की पीछे छोड़ दिया। हालांकि शुरुआत में लोगों ने उन्हें ज्यादा मजबूत टीम नहीं माना था लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का कारवां बढ़ता गया सनराइजर्स की टीम सबके दिलों पर छाती गई। ऊपरी क्रम में टीम के पास जहां शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के रुप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है तो वहीं मध्यक्रम में युवराज सिंह, केन विलियम्सन और मोइजिज हेनरिक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। ये बल्लेबाज किसी भी हालात के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं जरुरत पड़ने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं सनराइजर्स की गेंदबाजी को अगर देखा जाए तो आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस रखने की क्षमता रखती है। इस बार की नीलामी में सनराइजर्स अपनी कुछ कमियों को जरुर पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि केन विलियम्सन बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर टी-20 में उन पर कभी-कभी सवाल उठते रहें हैं। वहीं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को रिलीज करने के बाद हैदराबाद को एक लेग स्पिनर की जरुरत है। आइए आपको बताते हैं वे कौन से 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनको हैदराबाद अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। 5. ईश सोढ़ी (बेस प्राइज-30 लाख) आईपीएल में जीत हासिल करने के लिए एक विकेटटेकिंग लेग स्पिनर का होना बेहद जरुरी है। हर टीम कोई ना कोई स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर जरुर है। कर्ण शर्मा को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स इस बार की नीलामी में इस गैप को पूरा करने की कोशिश जरुर करेगी। 30 लाख की बेस प्राइज के साथ ईश सोढ़ी सनराइजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले महीने ही बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए ईश सोढ़ी ने एक मैच में 6 विकेट चटकाए थे। सोढ़ी गुगली काफी अच्छी डालते हैं और पॉवरप्ले के ओवरों में काफी खतरनाक साबित होते हैं। हैदराबाद की टीम में बस एक लेग स्पिनर की कमी है और ईश सोढ़ी इस कमी को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं। सोढ़ी का टी-20 करियर
मैच | विकेट्स | औसत | इकॉनामी रेट | बेस्ट प्रदर्शन |
55 | 60 | 21.96 | 7.14 | 6/11 |
4. नाथन कुल्टर-नाइल (बेस प्राइज 100 लाख)
मैच | विकेट | औसत | इकॉनामी रेट | बेस्ट प्रदर्शन |
18 | 21 | 23.38 | 7.49 | 4/20 |
इशांक जग्गी उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि इस बार की नीलामी में उन्हें काफी ज्यादा तवज्जो मिले। झारखंड के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह रही कि उन्हें आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया। ईस्ट जोन की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इशांक जग्गी ने काफी रन बनाए थे। इसी फॉर्म को वो आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं। सनराइजर्स की टीम में वो केन विलियम्सन की जगह ले सकते हैं। हाल के मैचों में उन्होंने दिखाया कि फटाफट क्रिकेट में वो तेजी से रन बना सकते हैं। इसलिए इशांक सनराइजर्स की टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं। इशांक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए और भी टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। ऐसे में उन पर ज्यादा पैसा भी खर्च हो सकता है लेकिन वो इसके लायक हैं। इशांक जग्गी का टी-20 करियर
मैच | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | उच्चतम स्कोर |
52 | 1289 | 32.22 | 117.6 | 108* |
मुंबई के इस प्रतिभावान बल्लेबाज को आईपीएल मैचों का काफी अनुभव है। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स की टीम में ही थे। ऐसे में रिलीज करने के बाद फिर से उन्हें खरीदना थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन इस बार सनराइजर्स की टीम को उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। पिछली बार की नीलामी में उन पर 1.2 करोड़ की बोली लगी थी, लेकिन इस बार इसकी संभावना कम ही है। वैसे भी सनराइजर्स को नमन ओझा के कवर के रुप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए और तारे उनकी इसी कमी को पूरा कर सकते हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था लेकिन इससे पहले बल्लेबाजी में वो बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं। तारे का आईपीएल करियर
मैच | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | बेस्ट स्कोर |
32 | 321 | 15.28 | 128.4 | 59 |
ऑस्ट्रेलिया का ये बॉलिंग ऑलराउंडर सनराइजर्स के लिए एकदम परफेक्ट खिलाड़ी हो सकता है। एबॉट के टीम में आ जाने से हैदाबाद की टीम में और गहराई आ जाएगी। पिछला सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था। लेकिन पिछले सीजन में उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिससे उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। बिग बैश लीग के इस सीजन में उन्होंने 20 विकेट चटकाए और अभी वो अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं सीन एबॉट बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं निचले क्रम में वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। एबॉट का टी-20 करियर
लेखक- कौशल राज अनुवादक-सावन गुप्ता