Ad
मुंबई के इस प्रतिभावान बल्लेबाज को आईपीएल मैचों का काफी अनुभव है। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स की टीम में ही थे। ऐसे में रिलीज करने के बाद फिर से उन्हें खरीदना थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन इस बार सनराइजर्स की टीम को उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। पिछली बार की नीलामी में उन पर 1.2 करोड़ की बोली लगी थी, लेकिन इस बार इसकी संभावना कम ही है। वैसे भी सनराइजर्स को नमन ओझा के कवर के रुप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए और तारे उनकी इसी कमी को पूरा कर सकते हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था लेकिन इससे पहले बल्लेबाजी में वो बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं। तारे का आईपीएल करियर
मैच | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | बेस्ट स्कोर |
32 | 321 | 15.28 | 128.4 | 59 |
Edited by Staff Editor