टी-20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के पास खुद को साबित करना का बहुत कम समय होता है। एक खिलाड़ी को ग्राउंड पर खेल को समझना होता है, खुद को क्रीज पर जमाना होता है और साथ ही परिस्थियों को भी समझना होता है। लेकिन ये सारे काम करने के लिए उसके पास केवल कुछ ही ओवर होते हैं। ऐसे में अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में कोई बल्लेबाज करिश्मा कर दे, इसकी संभावना कम है। किसी बल्लेबाज के लिए इस सबसे सीमित ओवर के क्रिकेट में अर्धशतक जड़ना काफी मुश्किल काम है। ये काम उस बल्लेबाज के लिए तो और भी कठिन हो जाता है जो निचले क्रम में बैटिंग करने आए। दुनिया में अभी तक 14 ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टी-20 मैच में अर्धशतक मारा है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी एक फिफ्टी के लिए कई पारियों तक इंतजार करना पड़ा। क्या आप सोच सकते हैं वो कौन खिलाड़ी हैं जिन्हें 20 ओवरों के इस खेल में पहले अर्धशतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा? आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी भी अपनी पहली फिफ्टी इस फॉर्मेट में 10 साल खेलने के बाद मार सके थे। तो, ये हैं वो बल्लेबाज जिन्होंने अपना पहला टी-20 अर्धशतक कई पारियों बाद मारा :
#5 करीम सादिक (अफ़ग़ानिस्तान)- 31 innings इस लिस्ट में पांचवें नंबर आते हैं अफ़ग़ानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज करीम सादिक। करीम ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक 31वीं पारी में लगाया। टीम में लगातार छह सालों से टॉप ऑर्डर में खेल रहे करीम को पहली फिफ्टी के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने ये अर्धशतक एशिया-कप में यूएई के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमाया। इस मैच में अफ्गानिस्तान 9/2 के स्कोर पर जूझ रहा था, तब सादिक बैटिंग करने आए। उन्होंने टीम के लिए इस मैच में 48 गेंदों पर 78 रन मारकर अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। हालांकि वो टीम को ये मैच जिता नहीं पाए। इससे पहले सादिक का बेस्ट स्कोर 42 रन था। उन्होंने अपने करियर में 34 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 505 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में सादिक का एवरेज 14.85 का है और उन्होंने अभी तक एक ही अर्धशतक बनाया है।