एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए टी-20 में बड़ी पारी खेलना काफी मुश्किल कहा जाता है। क्योंकि इस क्रम के बल्लेबाज को बहुत कम समय में खुद को क्रीज पर जमाना भी होता है और बड़े शॉट भी खेलने होते हैं। इसी लिए इस दौर के सबसे ताड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर को इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा गया है। यूं तो अन्य 20-20 मुकाबलों में मिलर के नाम 22 अर्धशतक हैं, लेकिन इंटरनेशनल करियर में उनके नाम सिर्फ एक ही फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाज को अपना पहला अर्धशतक जड़ने के लिए 34 पारियों का लंबा वक्त लगा। 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में वो पहली बार 50 के स्कोर तक पहुंचे । 2016 टी-20 विश्व-कप से पहले हुए इस मुकाबले में मिलर ने ये उपलब्धि, 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की। इस मैच में 10 ओवर बाद अफ्रीकी टीम 72/4 स्कोर के साथ खस्ता हालत में थी जब मिलर क्रीज पर आए। कुछ ही पल में दो विकेट और गिर गए। लेकिन मिलर ने हार नहीं मानी और अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाते हुए महज़ 35 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। मिलर के इस खेल से दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला जीत लिया। हालांकि मिलर के लिए ये अर्धशतक काफी देर से आया, लेकिन टीम के लिए सफल साबित हुआ।