टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियां खेलकर पहला अर्धशतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज

karim-sadiq-1485981821-800
#3 मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) - 38 innings

mohammad-nabi-1485981729-800

अफ़ग़ानिस्तान लिए मोहम्मद नबी काफी समय से एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं। इस खिलाड़ी को टी-20 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक बनाने के लिए 38 पारियों का इंतजार करना पड़ा। अपने देश के लिए 50 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके नबी ने अपना पहला अर्धशतक जिंबाब्वे के खिलाफ लगाया। अक्सर निचले क्रम पर खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 2016 विश्व-कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेली। नागपुर में हुए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर 52 रन मारकर अपने करियर का पहला और एकलौता इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। इस पारी में नबी ने चार चौके और दो छक्के लगाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के सामने 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अफ़ग़ान टीम, 59 रनों से इस मैच को जीतने में कामयाब रही।

App download animated image Get the free App now