साल 2016 में सबसे ज्यादा पारियां खेलकर पहली फिफ्टी बनाने के रिकॉर्ड कई बार टूटा। दो महीनों के भीतर ही ये रिकॉर्ड तीन बार ब्रेक हुआ, लेकिन अलग-अलग सीरीज में। जनवरी 2017 में 'डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट' के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज गैरी विल्सन ने सबसे ज्यादा पारियां खेलकर टी-20 इंटरनैशनल में अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। इस फॉर्मेट में ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देने वाले गैरी ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी 42वीं पारी में 50 रन से ज्यादा बनाए। उन्होंने महज 29 गेंदे खेलकर 65 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और आठ चौके जडे़। हालांकि ये गैरी का आठवां टी-20 अर्धशतक था, लेकिन पहला अंतर्राष्ट्रीय था। लेकिन दो हफ्ते बाद ही, सबसे ज्यादा पारियां खेलकर फिफ्टी लगाने वाला उनका ये रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज ने तोड़ दिया।