#1 एम एस धोनी (भारत) – 66 innings
इस बात में कोई शक नहीं है कि एम एस धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फीनिशर्स में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट में अक्सर आखिरी ओवरों में आकर धोनी ने अपनी धूआंधार बल्लेबाजी के बलबूते भारत को कई मैच जिताए हैं। लेकिन, लगभग एक दशक से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में नाम कमा रहे इस खिलाड़ी के नाम एक ही अर्धशतक है। ये उपलब्धि भी उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ही हासिल की है। एक फरवरी को बंगलुरू में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धोनी ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। ये हैरानी की बात है कि 76 अंतर्राष्ट्रीय मैच में, 66 पारियों में एक हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद उनके आंकड़ों में पहली फिफ्टी दर्ज हुई। इसी के साथ धोनी ने सबसे ज्यादा ईनिंग्स में पहला अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड बनाया। इस फाइनल मैच में धोनी ने सिर्फ 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।