करियर की शुरुआत के साथ ही हार्दिक पांड्या सीमित आवरों के खेल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंद और बल्ले दोनों ही के साथ अच्छे प्रदर्शन की क्षमता रखने वाले हार्दिक टीम इंडिया के सामने एक किफायती ऑल-राउंडर का उपयुक्त विकल्प पेश करते हैं। गुजरात में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और फिर साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर की। अक्टूबर में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच से पहले हार्दिक उसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में इंडिया A हिस्सा भी रह चुके थे। सीरीज में हार्दिक ने 15.66 के औसत के साथ 7 एकदिवसीय मैचों में 47 रन जोड़े थे और 5 विकेट हासिल किए थे। पांड्या एक अच्छे हिटर हैं और क्रिकेट जगत उनकी इस क्षमता की काफी तरीफ भी करता रहा है। पांड्या टीम इंडिया के बैटिंग लाइन-अप को और सशक्त बनाते हैं।