IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी

yzi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल की सबसे आकर्षक टीम मानी जाती है। आईपीएल का 11वां संस्करण अगले साल अप्रैल में शुरू होने वाला है, ऐसे में आरसीबी की टीम पर दबाव होगा कि वह पिछले आईपीएल की नाकामियों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करे। जैसा कि आपको पता होगा आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल फरवरी में होने वाली है। ऐसे में आरसीबी टीम प्रबंधन चाहेगी कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखे। जिससे टीम के महवपूर्ण खिलाड़ी उनके साथ बने रहे। आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें बैंगलौर की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी #5. युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। अभी तक खेले 12 टी20 मुकाबले में उन्होंने 18 विकेट झटके हैं, वहीं 14 एकदिवसीय मैचों में उनके खाते में 21 विकेट हैं। ये लेग स्पिन गेंदबाज इस साल के शुरुआत में बैंगलौर में हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेकर अपनी काबिलियत सिद्ध कर चुका है। पिछले कुछ समय में चहल ने अपने खेल के स्तर को काफी बेहतर बनाया है और अब जब भी कप्तान को विकेट की दरकार होती है तो वह गेंद चहल की तरफ फेंक देते हैं। 23 वर्षीय इस गेंदबाज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पिछले 3 आईपीएल में कुल 58 विकेट हासिल किये हैं और 2015 में वो बैंगलौर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। चहल आरसीबी की टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं और हाल की उनकी सफलता को देखते हुए आरसीबी की टीम उन्हें जरूरत अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी। #4. क्रिस गेल gayle क्रिस गेल बाएं हाथ के ऐसे धुंआधार बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं। टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज गेल ही हैं और उन्होंने 18 शतक और 65 अर्द्धशतकीय पारियां भी खेली है। इस बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में कुल 872 छक्के जमाये हैं और क्रिकेट के तीनों हो प्रारूपों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी गेल ही हैं। जब से गेल आरसीबी से जुड़े हैं वो इस टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। आईपीएल 2013 में पुणे के खिलाफ उनकी 66 गेंदों में 175 रनों की पारी टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी है और इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने थे। बैंगलौर के लिए खेलते हुए गेल ने अभी तक 5 शतक जमाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 151.20 का रहा है। आज भी गेल टी20 मैचों के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और आरसीबी को अपने पहले आईपीएल खिताब तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। #3. केएल राहुल kll यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना चुका है और लोग राहुल में भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य भी देखते हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दिनों में ही राहुल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में 110 रनों की उनकी पारी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक भारतीय व्यक्तिगत स्कोर है। चोट की वजह से पिछले आईपीएल से बाहर रहने वाले राहुल ने आईपीएल 2016 में 44.11 की शानदार औसत से 397 रन बनाए थे। राहुल आईपीएल में वापसी को तैयार हैं और आरसीबी अपने इस प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज को दूसरे टीम में नहीं जाने देना चाहेगी। #2. एबी डीविलियर्स deee एबी डीविलियर्स क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नए-नए तरीके से मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को भी बौना साबित कर देती है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 3 शतक और 22 अर्द्धशतक जमाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को बैंगलौर की टीम ने $1.1 मिलियन में 2011 की आईपीएल नीलामी में खरीदा था। तब से डीविलियर्स लगातार आरसीबी का ही हिस्सा है और टीम को कई दबाव वाले मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं। आईपीएल 8वेंऔर 9वें संस्करणों को मिलाकर डीविलियर्स ने करीब 1200 रन बनाए हैं। इसलिए आरसीबी की टीम किसी भी कीमत पर इन्हें अपने साथ ही रखना चाहेगी। #1. विराट कोहली kohli क्रिकेट के तीनों की प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही बैंगलौर के साथ ही हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 141 आईपीएल मैचों में 4418 रन बनाए हैं और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुरेश रैना के बाद दूसरे स्थान हैं। वर्तमान समय में कोहली एकदिवसीय और टी20 दोनों की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। कोहली की छवि एक आक्रामक कप्तान की है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। सीमित ओवरों की बात करे तो कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाया है। आईपीएल 2016 में कोहली शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 973 रन बनाए जो किसी भी एक आईपीएल सत्र में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। इसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल थी। जबकि 2017 में कोहली चोट की वजह से शुरूआत के कुछ मैच नहीं खेल पायें और बैंगलौर की टीम पटरी से उतर गई। कोहली के लौटने के बाद भी टीम के प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा और टीम सबसे निचले पायदान पर रही। अगर आरसीबी को मात्र एक खिलाड़ी भी बरकरार रखने का मौका मिला तो भी वो विराट कोहली को ही बरकरार रखेगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या कोहली बैंगलौर की टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं। लेखक- शुभम साहू अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor