IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी

yzi
#4. क्रिस गेल
gayle

क्रिस गेल बाएं हाथ के ऐसे धुंआधार बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं। टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज गेल ही हैं और उन्होंने 18 शतक और 65 अर्द्धशतकीय पारियां भी खेली है। इस बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में कुल 872 छक्के जमाये हैं और क्रिकेट के तीनों हो प्रारूपों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी गेल ही हैं। जब से गेल आरसीबी से जुड़े हैं वो इस टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। आईपीएल 2013 में पुणे के खिलाफ उनकी 66 गेंदों में 175 रनों की पारी टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी है और इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने थे। बैंगलौर के लिए खेलते हुए गेल ने अभी तक 5 शतक जमाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 151.20 का रहा है। आज भी गेल टी20 मैचों के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और आरसीबी को अपने पहले आईपीएल खिताब तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है।

Edited by Staff Editor