Ad
एबी डीविलियर्स क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नए-नए तरीके से मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को भी बौना साबित कर देती है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 3 शतक और 22 अर्द्धशतक जमाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को बैंगलौर की टीम ने $1.1 मिलियन में 2011 की आईपीएल नीलामी में खरीदा था। तब से डीविलियर्स लगातार आरसीबी का ही हिस्सा है और टीम को कई दबाव वाले मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं। आईपीएल 8वेंऔर 9वें संस्करणों को मिलाकर डीविलियर्स ने करीब 1200 रन बनाए हैं। इसलिए आरसीबी की टीम किसी भी कीमत पर इन्हें अपने साथ ही रखना चाहेगी।
Edited by Staff Editor