क्रिकेट के तीनों की प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही बैंगलौर के साथ ही हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 141 आईपीएल मैचों में 4418 रन बनाए हैं और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुरेश रैना के बाद दूसरे स्थान हैं। वर्तमान समय में कोहली एकदिवसीय और टी20 दोनों की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। कोहली की छवि एक आक्रामक कप्तान की है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। सीमित ओवरों की बात करे तो कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाया है। आईपीएल 2016 में कोहली शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 973 रन बनाए जो किसी भी एक आईपीएल सत्र में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। इसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल थी। जबकि 2017 में कोहली चोट की वजह से शुरूआत के कुछ मैच नहीं खेल पायें और बैंगलौर की टीम पटरी से उतर गई। कोहली के लौटने के बाद भी टीम के प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा और टीम सबसे निचले पायदान पर रही। अगर आरसीबी को मात्र एक खिलाड़ी भी बरकरार रखने का मौका मिला तो भी वो विराट कोहली को ही बरकरार रखेगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या कोहली बैंगलौर की टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं। लेखक- शुभम साहू अनुवादक- ऋषिकेश सिंह