श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को अभी भी है इन 5 दिग्गजों के विकल्प की तलाश

सनथ जयसूर्या

दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों की जब भी बात होगी तब श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज़ की बात जरुर होगी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपने आक्रामक अंदाज से एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था। जयसूर्या ने श्रीलंका को कई मुकाबले अकेले दम पर ही जिताएं हैं, इसके अलावा वह एक बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। जयसूर्या ने कई बार अपनी टीम को तब विकेट दिलाएं हैं, जब टीम को उस वक्त सबसे अधिक जरूरत थी। 22 साल के अपने करियर में जयसूर्या ने युवाओं पर बड़ा ही असर डाला है। साल 2011 में जयसूर्या ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिसके बाद उनकी भरपाई श्रीलंकाई टीम नहीं कर पाई। कुसल परेरा, लहिरू थिरिमाने या दिमुथ करुनारत्ने में से किसी भी बल्लेबाज़ ने जयसूर्या की भरपाई नहीं की। हालांकि हाल के दिनों में निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। लेकिन उनमें भी जयसूर्या का अक्स नजर नहीं आया है।

Edited by Staff Editor