श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को अभी भी है इन 5 दिग्गजों के विकल्प की तलाश

महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह श्रीलंका की तरफ से टेस्ट में 10 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे। जयवर्धने व संगकारा ने मिलकर लम्बे समय तक श्रीलंकाई मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली है। जयवर्धने ने कई बार टीम को ऐसे मौके पर जीत दिलाई है, जब वह पूरी तरह बिखराव की ओर बढ़ रही थी। जयवर्धने की बल्लेबाज़ी में काफी विविधता भरी रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में अपनी सर्वश्रेष्ठ 374 रन की पारी खेलकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया था। इसके अलावा वह एक बेहतरीन कप्तान भी थे। साल 2015 में जयवर्धने ने संन्यास लिया था और उनकी जगह पर चमारा कपूगेदरा, दिनेश चंडीमल और धनञ्जय डीसिल्वा टीम में आये लेकिन ये सभी बल्लेबाज़ उनकी भरपाई करने में नाकामयाब रहे। मौजूदा समय में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुसल मेंडिस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि श्रीलंका को जल्द ही एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल जायेगा और जयवर्धने की खाली जगह भरने में कामयाब होगा।