
श्रीलंका ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन बल्लेबाज़ दिए हैं, लेकिन उसमें सबसे ऊपर अगर किसी का नाम आता है, तो वह कुमार संगकारा का नाम है। कुमार संगकारा की भरपाई करना श्रीलंका के लिए सबसे कठिन साबित हो रहा है। 15 साल के करियर में कुमार संगकारा ने 28 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये हैं। इसके अलावा उनके नाम 63 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं। इस दिग्गज ने कई रिकार्ड्स तोड़े भी हैं। यहां तक कि ऑनलाइन फैन पोल में संगकारा ने सचिन को पछाड़ते हुए महान वनडे एकादश में जगह भी बनाई है। संगकारा न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे, बल्कि वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका साल 2011 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी। साल 2015 में सांगा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसके बाद श्रीलंका की टीम बेहद कमजोर हो गयी। मौजूदा समय में टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने में कई बार असफल रही है। ऐसे में उपुल थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज की ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है। ये चिंता का विषय है कि सन 1996 की विश्वविजेता टीम 2019 में होने वाले विश्वकप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं दिख रही है। ऐसे में चंडीमल, थरंगा, मैथ्यूज, कुसल परेरा और तिशारा परेरा को आगे आना होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करके अन्य खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करना होगा। जिससे श्रीलंकाई क्रिकेट पहले की तरह ही मजबूत रहे। लेखक-कोवाली तेजा, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी