भारत 11 जून से ज़िम्बाब्वे से 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगा। चयनकर्ताओं ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर पूरी तरह से युवा भारतीय टीम का चयन किया है। जिनमें से 5 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं। हालाँकि टीम में सभी खिलाड़ी युवा हैं। जिनके पास ये सीरीज किसी गोल्डन चांस की तरह है। यहाँ हम आपको 5 ऐसे खिलाडियों के बारे में बता रहे हैं जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं: #1 मनदीप सिंह मनदीप सिंह टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जिन्हें भारत का भविष्य का मध्यक्रम का स्टार माना जा सकता है। पंजाब के जालंधर में पैदा हुए मनदीप घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं। उनका प्रदर्शन बल्ले से इधर अच्छा रहा है। साथ ही उन्होंने इधर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 57 प्रथम श्रेणी मैचों में मनदीप ने 43.51 के औसत से 10 शतकों की मदद से 3699 रन बनाये हैं। वहीं लिस्ट ए के 69 मैचों में मनदीप ने 38.85 के औसत से 2176 रन बनाये हैं। हाल ही में सम्पन्न हुई विजय हजारे ट्राफी में मनदीप ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। उन्होंने 7 मैचों में 394 रन बनाये थे, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। आईपीएल में भी मनदीप ने निडर होकर बल्लेबाज़ी की है। ऐसे में मनदीप के लिए ज़िम्बाब्वे सीरीज काफी अहम होगी। #2 केदार जाधव ऐसा माना जाता है कि केदार जाधव को बतौर क्रिकेटर ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा सका है। वह घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं पक्की कर पाए हैं। साथ ही उन्होंने मिले मौके पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया है। साल 2015 में वह तब चर्चा का विषय बन गये जब उन्होंने “भारत ए” की तरफ से खेलते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक बना दिया। भारत का स्कोर एक समय 82 रन पर चार विकेट था। तभी जाधव मैदान पर पहुंचे और उन्होंने शतक बनाया। टीम ने 5 विकेट खोकर 276 रन का लक्ष्य खड़ा किया। उसके बाद भारत ने ये जीत लिया। उनकी इस पारी में स्मार्टनेस, आक्रामकता और इनोवेशन देखने को मिला जो उन्हें मध्यक्रम का अच्छा बल्लेबाज़ बना देता है। हालाँकि तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बार वह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ गये हुए हैं। #3 केएल राहुल केएल राहुल का चयन इस दौरे पर चौंकाने वाला नहीं है। आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने 14 मैचों में 4 पचासे के साथ 397 रन बनाये हैं। ऐसे में वह इस दौरे पर जाने के लिए योग्य खिलाड़ी थे। उन्हें इससे पहले टेस्ट का खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन राहुल ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब देते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है। राहुल गेंद को अच्छी टाइमिंग से खेलते हैं। उनके विविधता से भरे हुए शॉट हैं, जो उन्हें छोटे प्रारूप का अच्छा बल्लेबाज़ बनाते हैं। #4 युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले इस लेग स्पिनर का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आईपीएल में 13 मैचों में चहल ने 21 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। सुनील गावस्कर ने इस लेग स्पिनर को आईपीएल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया था। वह निडर होकर बल्लेबाज़ को टॉस बॉल करते हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन से बल्लेबाज़ को छकाने की कोशिश करते हैं। वह बल्लेबाज़ को अपनी तेजी और विविधता से भरी गेंदों से चेक करने में सफल होते हैं। वह इस मिले मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे। हालाँकि उन्हें जयंत यादव और अक्षर पटेल से कठिन चुनौती मिलेगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की धोनी उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं। #5 एमएस धोनी इस लिस्ट में धोनी का नाम होना जरूरी था। क्योंकि उनके फैन्स उन्हें नीली जर्सी में जोरदार बल्लेबाज़ी देखने को बेकरार हैं। इस बार उनकी टीम आईपीएल में बहुत खराब खेली और प्लेऑफ़ में भी जगह नहीं बना पायी। हालाँकि अपने अंतिम मैच में उन्होंने एक ओवर में 22 रन बनाकर पंजाब के खिलाफ टीम को जीत दिलाई। इस वक्त उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहा है। ऐसे में वह युवा और अनुभवहीन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। तो उनके सामने चुनौतियाँ बनी हुई हैं। उनकी नीतियां खासकर वनडे में अच्छी रही हैं। वह मैदान पर जाकर विपक्षी टीम को तहस नहस करने के लिए अपनी टीम में सबसे ज्यादा रोमांचित होंगे। लेखक- लक्षित, अनुवादक- मनोज तिवारी