मनदीप सिंह टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जिन्हें भारत का भविष्य का मध्यक्रम का स्टार माना जा सकता है। पंजाब के जालंधर में पैदा हुए मनदीप घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं। उनका प्रदर्शन बल्ले से इधर अच्छा रहा है। साथ ही उन्होंने इधर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 57 प्रथम श्रेणी मैचों में मनदीप ने 43.51 के औसत से 10 शतकों की मदद से 3699 रन बनाये हैं। वहीं लिस्ट ए के 69 मैचों में मनदीप ने 38.85 के औसत से 2176 रन बनाये हैं। हाल ही में सम्पन्न हुई विजय हजारे ट्राफी में मनदीप ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। उन्होंने 7 मैचों में 394 रन बनाये थे, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। आईपीएल में भी मनदीप ने निडर होकर बल्लेबाज़ी की है। ऐसे में मनदीप के लिए ज़िम्बाब्वे सीरीज काफी अहम होगी।
Edited by Staff Editor