5 खिलाड़ी जिनपर इंडिया 'ए' के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी की नज़रें होंगी

CRICKET-T20-IPL-IND-DELHI-GUJARAT
क्रुणाल पांड्या
CRICKET-T20-IPL-IND-MUMBAI-GUJARAT

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल के 2016 और 2017 के संस्करण के जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर के रूप में उभरे हैं। आईपीएल 2017 में पांड्या ने 34.71 की औसत से 243 रन बनाने के साथ 6.82 की इकॉनमी से 10 भी लिए थे। क्रुणाल अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से टीम में संतुलन लाते हैं और आईपीएल के फाइनल में क्रुणाल के दबाव में खेली पारी की वजह से ही मुंबई इंडियंस आईपीएल का ख़िताब जीत पाई थी। पांड्या मध्यक्रम में कहीं भी बल्लेबाजी सकते हैं और लम्बे छक्के लगाने में भी माहिर हैं। भारतीय पिचों पर तो पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों जबरदस्त रही है लेकिन अब देखना होगा कि वह ऐसा ही खेल दक्षिण अफ्रीका के तेज़ पिचों पर भी दिखा सकते हैं या नहीं।