5 खिलाड़ी जिनपर इंडिया 'ए' के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी की नज़रें होंगी

CRICKET-T20-IPL-IND-DELHI-GUJARAT
अनिकेत चौधरी
aniket_0802afp_875-1487434269-800

अनिकेत उन तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे की तेज़ी से गेंद फेंक सकते हैं। अनिकेत को पहली बार ग्रेग चैपल ने 2008 में देखा था। चौधरी के सटीक गेंदबाजी की वजह से उन्हें 2011 रणजी सीजन में ही राजस्थान के लिए खेलने का मौका मिल गया। चोट की वजह से वो कई बार टीम से अंदर बहर होते रहे लेकिन 2016 में वो पूरी तरह फिट होकर लौटे तो पहले से भी ज्यादा धारदार हो गये थे। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए हाल ही के सीरीज में उन्हें नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था, साथ ही फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें इंडिया 'ए' की तरफ से खेलने का मौका भी मिला था। अनिकेत चौधरी आईपीएल 2017 में आरसीबी टीम का हिस्सा थे जहाँ वो सिर्फ 5 विकेट ही लेने में सफल हुए लेकिन इंडिया 'ए' टीम में जगह मिलने से यह साफ हो जाता है कि बीसीसीआई उनमे भारतीय टीम का भविष्य देख रही है। उनके पास अब मौका है कि उम्मीदों पर खड़े उतरें।

App download animated image Get the free App now