5 ऐसे गेंदबाज़ जिन्होंने डेब्यू मैच में ही ली हैट्रिक

maurice-allom-1467865106-800
#2 पीटर पैट्रिक
Peter

पीटर पैट्रिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 1976 में हैट्रिक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आगाज किया था। लाहौर में हुए इस मैच में आसिफ इक़बाल, डेब्यू कर रहे जावेद मियांदाद जो बाद में पाक टीम के कप्तान और कोच भी बने और वसीम राजा हैट्रिक में शामिल थे। आउट होने से पहले मियांदाद ने 5वें विकेट के लिए 281 रन की साझेदारी भी की थी। वसीम राजा के बाद इन्तिखाब आलम भी आउट हो गये थे। जिसमें पैट्रिक ने राजा का बेहतरीन कैच पकड़ा था, क्योंकि वह अच्छे फील्डर नहीं माने जाते थे। इस तरह से पैट्रिक पहले कीवी खिलाड़ी थे, जिन्होंने हैट्रिक बनाई थी। उसके बाद जेम्स फ्रेंक्लिन दूसरे कीवी खिलाड़ी बने। हालाँकि उन्हें इस पारी में और कोई विकेट नहीं मिला था। इसके अलावा उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में मात्र 16 विकेट लिए थे। इस तरह एक बेहतरीन डेब्यू करने वाला खिलाड़ी महानता को नहीं छू पाया जिसकी लोगों ने उनसे आशा की थी।