ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 1994-95 में रावलपिंडी में मैच हो रहा था। डेमियन फ्लेमिंग जो इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम रेगुलर सदस्य हो गया था। उन्होंने अपनी आउटस्विंगर से प्रभावित करते हुए हैट्रिक बनाकर ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज़ बन गये थे। मैच के अंतिम दिन ड्रॉ की ओर बढ़ रहे टेस्ट में फ्लेमिंग ने जान फूंक दी। उन्होंने अपने 23वें ओवर की अंतिम दो गेंदों में लगातार दो विकेट आमेर मलिक को बेवन के हाथों कैच करवाया और इंजमाम को एलबीडब्लू कर दिया। उसके बाद अपने 24वें ओवर की पहली ही गेंद पर फ्लेमिंग ने सलीम मलिक को विकेटकीपर इयान हीली के हाथों कैच करवाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। फ्लेमिंग इसी के साथ तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में हैट्रिक ली। उनके सतही खिलाड़ी जो एंजेल ने उन्हें उठाकर जिस तरह से यादगार ख़ुशी मनायी वह आज भी सबको याद है।