बांग्लादेश के गेंदबाज़ तैजुल इस्लाम ने अपने डेब्यू वन्दे में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। इसके अलावा ऐसे पहले क्रिकेटर भी जिसने टेस्ट और वनडे दोनों में हैट्रिक बनायी है। उन्होंने अपने चौथे टेस्ट में हैट्रिक लिया था। ज़िंबाबवे के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने इस सीरिज को 5-0 से जीता था। तैजुल रूबल हुसैन की जगह पर 27वां ओवर फेंकने आये थे। और उन्होंने सोलोमन मिरे को एलबीडब्ल्यू किया। उसके बाद उन्होंने टीनशे पन्यांगारा को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उन्होंने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट और उसके बाद 28वें ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्हें 2 विकेट मिले और उनकी इस तरह से हैट्रिक पूरी हुई थी। जॉन न्युम्बू एलबीडब्ल्यू और टेंडाई छतारा बोल्ड आउट हुए थे। इस्लाम ऐसा करने वाले चौथे बांग्लादेशी गेंदबाज़ बने थे। इससे पहले शहादत हुसैन, अब्दुर रज्जाक और रूबल हुसैन ने हैट्रिक लिए थे।