कगिसो रबादा ने भी इस क्लब को ज्वाइन किया है। उन्होंने अपने पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। साथ ही वह ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पांचवें गेंदबाज़ बने। डा दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज़ हैं जिसने हैट्रिक लगायी है। इससे पहले चार्ल्स लैंगवेल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और जेपी डुमिनी ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक बनाई है। इसके अलावा रबादा हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा गेंदबाज़ हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस हैट्रिक की वजह से बांग्लादेश के शुरू के चार बल्लेबाजों में से 3 जीरो पर आउट हो गये थे। चयनकर्ताओं ने अनुभवी मोर्कल की जगह 20 वर्षीय रबादा को टीम में शामिल किया था। तमीम इक़बाल इस हैट्रिक में बोल्ड हुए थे। लिट्टन दास को बेह्रादीन ने कैच किया था। इसके बाद महमुदुल्लाह को रबादा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। रबादा ने इस मैच में 16 रन देकर 6 विकेट लिये और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मखाया एंटिनी के 22 रन देकर 6 विकेट वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। ये किसी दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। लेखक: रॉय सुवरा, अनुवादक: जितेंद्र तिवारी