#1 मयंक अग्रवाल
Ad
कर्नाटक के बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के लिए इससे बड़ी निराशा की बात और क्या होगी कि उनको भारतीय वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। ये ग़ौर करने वाली बात है कि विजय हजारे ट्रॉफ़ी के 8 मैच में उन्होंने 80 की औसत से 723 रन बनाए थे, ऐसे में उनको मौका न दिया जाना हैरान करता है। जो बात उनके ख़िलाफ़ चली गई वो ये है कि मयंक इस साल किंग्स XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए आईपीएल में कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं, फिर भी 50 ओवर के खेल में उनको मौका दिया जा सकता था। कई क्रिकेट पंडितों ने का था कि निदहास ट्रॉफ़ी में उन्हें शामिल किया जाना चाहिए था। अगर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेल पाते तो शायद वो ख़ुद को साबित कर पाते। मयंक को अब भविष्य के लिए और मेहनत करनी होगी। लेखक – शंकर नारायण अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor