SAvIND: दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में इन 5 दावेदार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही। इस टेस्ट सीरीज में भारत को शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए व्हाइटवॉश बचा लिया। इस जीत से भारत में उत्साह का संचार जरूर हो गया।
जिसका असर वनडे सीरीज़ में भी देखने को मिल रहा है, जहां पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेज़बान टीम को करारी शिकस्त देते हुए 6 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वनडे सीरीज़ के बाद भारत को 18 फरवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे सुरेश रैना को भी जगह दी गई है। उनकी वापसी से टीम के मध्य क्रम में मजबूती मिलने के आसार भी हैं। हालांकि युवराज सिंह को निराश होना पड़ा है क्योंकि चयनकर्ताओं ने युवराज को टी20 के लिए टीम में जगह नहीं दी है। युवराज भी अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी दावेदार रखते थे लेकिन टीम में उनको भी जगह नहीं मिली। इसके पीछे का कारण कुछ भी हो सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है:
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्सर पटेल, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर
आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया:

#5 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एक ऐसा नाम है जो पिछले काफी समय से उभर कर सामने आ चुका है। खासकर टी20 मैचों में ऋषभ पंत कई अहम पारियां खेल चुके हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सधी हुई बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय टीम से पदार्पण किया था। हालांकि इसके बाद से वो टीम में नजर नहीं आए और चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया।
हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीतने वाली टीम दिल्ली के ऋषभ पंत एक अभिन्न अंग थे। इस टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर के तौर पर सामने आए। उन्होंने 10 मैचों में 45 की औसत और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। इसके साथ ही किसी भी भारतीय के जरिए टी20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी ऋषभ पंत ही हैं।
अपने शानदार खेल के कारण ही इंडियन प्रीमीयर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भी ऋषभ पंत को रिटेन किया है। इन सब के बावजूद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हो पाया।

#4 वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका की जमीन पर गेंदबाजों के चयन में स्पिन तिकड़ी अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद के तौर पर सामने आए। जिसके चलते वाशिंगटन सुंदर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई।
हालांकि 18 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडु के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उनका ये प्रदर्शन भी भारतीय टीम में उनका चयन नहीं करवा पाया। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी भी वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 7 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे।
वाशिंगटन सुंदर को इंडियन प्रीमीयर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा है और वो बैंगलोर के लिए विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमीयर लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम में खेलने के लिए उनको थोड़ा इंतजार और करना होगा

#3 सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुश भी होंगे और थोड़ा गम भी उन्हें होगा। दरअसल सिद्धार्थ कौल के लिए खुशी की बात ये रही की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको 3.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वहीं कौल के लिए गम की बात ये होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।
वहीं कौल के लिए निराशाजनक बात ये भी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनका टीम में चयन जरूर हुआ लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। घरेलू मैचों में सिद्धार्थ कौल ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन राष्ट्रीय टीम में वे अभी अपनी जगह ही तलाश कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी पहले ही टीम में अपनी जगह बना चुके हैं। जिसके चलते कौल को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन अब सिद्धार्थ कौल के पास आईपीएल में अपने हुनर को दिखाने का एक और मौका है।

#2 बासिल थंपी

पिछले सीजन के इंडियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से बासिल थंपी भी एक रहे हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है। हालांकि इसके बावजूद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया। पिछले साल के इंडियन प्रीमीयर लीग सीजन में उन्होंने अपनी टीम गुजरात लायंस के लिए काफी सधी हुई गेंदबाजी की थी।
वहीं बासिल थंपी भारत ए सीरीज का हिस्सा भी थे। हालांकि बासिल अभी तक भारतीय टीम की तरफ से पदार्पण नहीं कर पाए हैं। बासिल उन चार गेंदबाजों में से एक भी थे जो टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आए थे। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए उन्हें अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।

#1 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेले थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे थे। इसके बावजूद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी अंतरराष्ट्रीय पारी की शुरुआत करने के बाद श्रेयस अय्यर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने अर्धशतकिय पारी जरूर खेली थी लेकिन अपनी इन पारी के चलते भी वो टीम में अपनी जगह सुरक्षित नहीं कर पाए। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको वनडे सीरीज में जरूर शामिल किया गया है। जिसका मतलब है कि टी20 सीरीज के लिए उनकी फॉर्म को नजरअंदाज कर दिया गया।
लेखक: श्रीहरि
अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications