SAvIND: दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में इन 5 दावेदार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

#4 वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका की जमीन पर गेंदबाजों के चयन में स्पिन तिकड़ी अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद के तौर पर सामने आए। जिसके चलते वाशिंगटन सुंदर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई।
हालांकि 18 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडु के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उनका ये प्रदर्शन भी भारतीय टीम में उनका चयन नहीं करवा पाया। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी भी वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 7 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे।
वाशिंगटन सुंदर को इंडियन प्रीमीयर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा है और वो बैंगलोर के लिए विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमीयर लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम में खेलने के लिए उनको थोड़ा इंतजार और करना होगा