5 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया

hooda-1483705792-800
# 3 करूण नायर
karun-nair-1483704364-800

पांचवे और आख़िरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक ट्रिपल सेन्चुरी और जिम्बॉवे के ख़िलाफ़ वनडे में अच्छे प्रदर्शन के बाद करूण नायर को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे। लेकिन टीम की घोषणा के बाद उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। हालांकि की रोहित शर्मा अभी भी चोटिल होने की वज़ह के कारण टीम से बाहर है, तो वहीं आजिक्य रहाणे भी अभी इतने फ़िट नहीं है कि टीम इंडिया में वापसी कर पाए। सो आशा की जा रही है कि नायर को आगे होने वाले सीरीज़ में जगह मिल सकती है। लेकिन इस सीरीज़ में ओपनर और मध्यम क्रम,दोनों जगहों पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के तौर इस 25 साल का यह युवा खिलाड़ी दुर्भाग्यशाली ही रहा। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में ऐतिहासिक और नाबाद ट्रिपल सेन्चुरी अपने नाम करने, लिस्ट-A क्रिकेट करियर में 40 से ज्यादा के बेहतरीन औसत और आईपीएल में कई बेहतरीन पारियों के खेलने के बावजूद करूण नायर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों वाले सीरीज़ में अपनी जगह नहीं बना पाए।