भारत के लिए बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ों की फेहरिस्त बहुत लंबी है जो अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इनमें से एक स्पिनर ऐसा भी है जो इंडिया के लिए चाइनामैन के रूप में टीम इंडिया में शामिल होने के योग्य है। हालांकि टीम इंडिया में कई लेग और ऑफ़ स्पिनर्स की भरमार है ऐसे में किसी चाइनामैन के टीम में जगह बनाने का रास्ता इतना आसान भी नहीं। और शायद इसीलिए कुलदीप यादव इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाने में असफल रहे। अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी और दिग्गज़ स्पिन गेंदबाज़ों के रहते टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होता। हालांकि आईपीएल और प्रथम श्रेणी के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अगर टीम में किसी तीसरे स्पिन गेंदबाज़ की जरूरत महसूस होती है तो कुलदीप यादव इसके लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हो सकते है। वैसे तो अमित मिश्रा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड के साथ होने वाले सीमित ओवरों के सीरीज़ में उनके खेलने की ज्यादा संभावना थी लेकिन सलेक्टिंग कमिटी ने युजवेन्द्र चहल को टीम टी20 सीरीज़ के लिए चुन कर मिश्रा को थोड़ा निराश किया। ख़ैर सबसे अहम, चयन समिति ने हाल ही में होने वाली इस सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में तीन स्पिनर्स को ही शामिल किया है जिससे टीम के प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।