Ad
बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़ ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव का घरेलू टेस्ट सीरीज़ में टीम में शामिल न होना आश्चर्य से कम नहीं। इस गेंदबाज़ ने दिलीप ट्रॉफ़ी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अब तक सबसे प्रभावी गेंदबाज़ रहे हैं। 21 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज़ ने पहले मैच में एक पारी में 6 विकेट झटक कर सभी को प्रभावित किया था। उनकी गेंदो को पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए पहले से कम नहीं था। कीवियों के ख़िलाफ़ कुलदीप यादव की चाइनामैन फिरकी एक अतिरिक्त वैरिएशन साबित हो सकता था, जिसका जवाब न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल हो सकता था। हालांकि कुदलीप यादव के लिए अभी भी वक़्त है, निरंतर प्रदर्शन के दम पर यादव इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली 5 मैचो की टेस्ट सीरीज़ में भी दावेदारी ज़रूर पेश करेंगे।
Edited by Staff Editor