भारतीय टीम में चौथे क्रम के बल्लेबाज को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से इस स्थान पर 11 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है, फिर भी यह साफ नहीं हो पाया है कि किसे इस स्थान पर खिलाया जाए। तमिलनाडु के लिए घरेलू मैच में चौथे क्रम पर काफी रन बनाने के बाद दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने उनका पूरा फायदा भी उठाया। आने वाले समय में भारतीय टीम को ज्यादातर मैच विदेशों में ही खेलने हैं और उसके बाद 2019 विश्वकप खेलने इंग्लैंड जाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को ऐसे बल्लेबाज का चुनाव करना होगा जो पारी को संभाल सके और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बनाये। दिनेश कार्तिक इस स्थान पर फिट बैठते हैं क्योंकि वह तकनीकी रूप से मजबूत है, उvके पास सभी शॉट्स भी हैं और उनकी फील्डिंग भी जबरदस्त है। दिनेश कार्तिक को अनुभव भी बहुत ज्यादा है और वह विकेटकीपर भी हैं। इससे टीम को काफी फायदा मिलेगा। विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, यह दिनेश कार्तिक के लिए अच्छा मौका है कि बेहतरीन प्रदर्शन कर इस स्थान को अपना बना लें। यदि वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो विश्व कप के लिए उनका टिकट पक्का हो जाएगा।