हार्दिक पांड्या क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऐसे ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं जिसकी भारतीय टीम को काफी पहले से तलाश थी। उन्होंने कई मौकों पर जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाते हुए निचले क्रम पर आकर बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन किए हैं। उनकी गेंदबाजी भी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है और कप्तान उनका इस्तेमाल साझेदारियां तोड़ने के लिए करते हैं। इसके अलावा उनकी जबरदस्त फील्डिंग उन्हें एक पूर्ण खिलाड़ी बनाती है। अभी तक पांड्या ने मुश्किल परिस्थितियों का ज्यादा सामना नहीं किया है लेकिन जितने भी मौके मिले हैं, उसका इस खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। अब वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय और टी20 मैचों के लिए टीम में वापस आ गये हैं। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को पांड्या में भारत का भविष्य दिखता है। अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा उनका कैसे इस्तेमाल करते हैं। पांड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, असरदार गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी बनाती है जिससे श्रीलंकाई टीम सबसे ज्यादा बचना चाहेगी। अब देखना होगा कि एकदिवसीय और टी20 सीरीज में पांड्या का प्रदर्शन कैसा रहता है।