IPL: 5 खिलाड़ी जो एक ओवर में 6 छक्के मारने में हैं सक्षम

#4 ईशान किशन

इस सूची में बिहार के बाएँ हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज का नाम कई लोगों के लिए हैरानीजनक सकता है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वह पहली बार आईपीएल सीज़न 2017 में लाइटलाइट में आए, जब उन्होंने अपने पहले आईपीएल में ही 11 मैचों में 134.46 की स्ट्राइक रेट पर 277 रन बनाकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम युवा प्रतिभा में विश्वास करती थी और वह टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य साबित हुए हैं। चालू सत्र में अब मुंबई प्ले-ऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है और उन्हें कोई मैच भी अब नहीं खेलना है, इस सीज़न में मैचों उन्होंने 157.89 की स्ट्राइक रेट से 270 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वह चौकों की बजाय छक्के मारना ज़्यादा पसंद करते हैं और अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से उन्होंने दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया है। केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 62 रन बनाए थे जिसमें 6 छक्के शामिल हैं। ऐसे में ईशान किशन अगर आने वाले सीज़न में लगातार 6 छक्के लगाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

Edited by Staff Editor