#2 सौरभ तिवारी
बाएं हाथ के खिलाड़ी सौरभ तिवारी फ़िलहाल झारखंड टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं। वो साल 2008 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने अंडर-19 और रणजी टीम में शानदार खेल दिखाया था जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल के पहले 3 सीज़न के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। साल 2010 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने अंडर-23 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था। उन्होंने उस साल 16 मैच में 29 की औसत और 135.59 के स्ट्राइक रेच से 419 रन बनाए थे। इसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा रहे हैं और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई। हांलाकि वो बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने कुछ अहम पारियां खेलीं। साल 2016 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 2 अहम अर्ध शतक लगाए। पिछले साल वो एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किए गए, लेकिन वो सिर्फ़ एक ही मैच खेल पाए और उस मैच में सौरभ ने अर्ध शतक लगाया था। सौरभ के पास आईपीएल का अच्छा ख़ासा तजुर्बा है जिसका फ़ायदा वो इस सीज़न में उठा सकते हैं, वो मुंबई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।